Saalo Production
Events
रमणी THE WOMEN OF RAJASTHAN 2024
आर्गेनाइजर राशिका राठौड़ ने बताया कि राजस्थानी सँस्कृति को विश्वभर में एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम में राजस्थानी लोक संगीत, कालबेलिया नृत्य, तलवार नृत्य, ढोलथाली नृत्य, भवई नृत्य, ग्रुप घूमर, संस्कृति से सम्बन्धित प्रश्नोतरी व सभी महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता सहित कई आयोजन हुए, जिसमे कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को स्मृति चिन्ह, गिफ्ट हैम्पर व क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। सालो प्रोडक्शन की ओर से रमणी 2024 की विजेताओं मिसेस रमणी चित्रा राघव, मिस रमणी कृष्णा सोनी व लिटिल रमणी प्रिशा राठौड़ को राजस्थानी एल्बम सॉन्ग में लीड रोल का मौका और कार्यक्रम में पधारी 300 से अधिक महिलाओं को उपहार दिए गये।



















